Latest Update

APL OR BPL RATION CARD : आखिर कोनसा राशन कार्ड ज्यादा लाभकारी , देखे अभी

खबरें व्हाट्सप्प पर पाने के लिए,अभी जॉइन करें व्हाट्सप्प ग्रुप
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

APL OR BPL RATION CARD : APL Ration Card ,BPL Ration Card क्या है ,Full Form क्या है ?
भारत देश में अलग-अलग राज्यों के द्वारा अलग-अलग लोगों को राज्य सरकार के द्वारा एपीएल (APL) व बीपीएल(BPL) कार्ड उपलब्ध करवाया जाता है। भारत देश के नागरिकों के लिए यह दोनों कार्ड में से एक कार्ड का होना जरूरी है क्योंकि अगर आप देश की योजनाओं एवं सुविधाओं का लाभ लेना चाहते हैं तो आपके पास इनमे से एक कार्ड का होना आवश्यक है। यह कार्ड राज्य के खाद्य विभाग (Food Department ) के द्वारा प्रदान किया जाता है। इन दोनों कार्डो के माध्यम से सरकार द्वारा राज्य के प्रत्येक निवासी को खाद्य पदार्थ उपलब्ध करवाया जाता है वह भी बाजार में मिलने वाले खाद्य पदार्थ से कम दाम में।

APL Or BPL Card क्या है –

एपीएल राशन कार्ड और बीपीएल राशन कार्ड दोनों ही राज्य सरकार के खाद्य विभाग द्वारा बना बनाया जाता है एपीएल APL राशन कार्ड उन लोगों के लिए बनाया जाता है जो गरीबी रेखा से ऊपर आते हैं इसके अलावा एपीएल राशन कार्ड की श्रेणी में वह परिवार आता है जिनकी परिवार के मुखिया की वार्षिक आय एक लाख से अधिक होती है।
BPL राशन कार्ड खाद्य विभाग के द्वारा राज्य के हर उस परिवार के लिए बनाया जाता है जो गरीबी रेखा से नीचे (Below Poverty Line) आते हैं इसके अलावा जिनके परिवार के मुखिया की वार्षिक आय ₹1,00,000 से भी कम है। अगर आप बीपीएल राशन कार्ड श्रेणी में नहीं आते हैं तो आपका APL कार्ड राशन कार्ड जारी किया जाता है।

कोनसा कार्ड ज़्यादा लाभकारी : APL या BPL

वैसे एपीएल और बीपीएल दोनों कार्ड ही राज्य सरकार के द्वारा गरीब परिवार के निचले स्तर के लोगों के फायदे के लिए ही बनाया जाता है। लेकिन एपीएल कार्ड की तुलना में बीपीएल राशन कार्ड ज्यादा लाभकारी होता है अन्य कार्ड की तुलना में बीपीएल कार्ड वाले परिवार के सदस्य को अधिक लाभ मिलता है।
बीपीएल कार्ड बनाने के लिए आपकी आय आपके परिवार के मुख्य की आय प्रतिवर्ष ₹100000 से कम होनी चाहिए इसके अलावा आपका परिवार गरीबी रेखा के नीचे की श्रेणी में आना चाहिए अगर ऐसा नहीं है तो आप बीपीएल राशन कार्ड की सेवाओं का लाभ नहीं उठा सकते।

BPL Ration Card :

  • Below Poverty Line (BPL)
  • आपके परिवार के मुखिया की वार्षिक आय 1 लाख रूपये से कम होनी चाहिए।
  • आप गरीबी रेखा से निचे की श्रेणी में हो

APL Ration Card :

  • Above Poverty Line (APL)
  • आपके परिवार के मुखिया की वार्षिक आय 1 लाख रूपये से ज्यादा हो
  • आप गरीबी रेखा से ऊपर की श्रेणी में हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button