टिप्सLatest Update

CARDLESS CASH WITHDRAWAL : बिना ATM Card के एटीएम से पैसे कैसे निकाले , देखे अभी

खबरें व्हाट्सप्प पर पाने के लिए,अभी जॉइन करें व्हाट्सप्प ग्रुप
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

CARDLESS CASH WITHDRAWAL : आज के समय में यूपीआई जैसी सुविधा लाइफ में आने से लाइफ आसान हो गई है क्योंकि इसके जरिए बिना केस पेमेंट के बीना भी आप खरीदारी या अपने जरूरत का काम पूरा कर सकते हैं। दोस्तों आज आप ऐसे सीक्रेट के बारे में जानने वाले है जो आपकी लाइफ को और आसान कर देगा। बहुत बार ऐसा हुआ होगा जब आपको कैश पैसो की जरूरत है पर आपके पास ATM कार्ड नहीं है पर ATM के पास हो। तो आप अब बिना ATM कार्ड के भी एटीएम से पैसा निकाल सकते हो। एटीएम कार्ड नहीं होने की स्थिति में अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योकि अब आप UPI के माध्यम से कैश ट्रांजेक्शन कर सकते है।

अभी के समय में SBI , HDFC ,PNB जैसे तमाम बैंक कार्डलेस लेनदेन की सुविधा आप सब लोगों को दे रहे हैं इस सुविधा के जरिए कार्ड खोने ,गलत Pin के कारण ट्रांजैक्शन ना होने या किसी भी स्थिति मैं लेनदेन नहीं होने के बावजूद भी आप अब एटीएम से यूपीआई या बैंक के APP के माध्यम से आप एटीएम से केस Cash पैसा निकाल सकते हैं। आइये देखते किस तरिके से बिना ATM Card के एटीएम से कैसे पैसे निकल सकते है।

Without ATM Card के एटीएम से पैसे कैसे निकले :

अब आप बिना ATM Card के भी एटीएम मशीन से जरूरत के अनुसार पैसे निकल सकते है हलाकि कैश निकलने की लिमिट 5000 रूपये रखी गयी है , पर ये पैसे आपके जरूरी काम के लिए बहुत ही मददगार साबित हो सकते है क्योकि इसके अलावा भी ऑनलाइन पेमेंट भी कर सकते है।

बिना एटीएम कार्ड के एटीएम मशीन से पैसे 2 तरिके से निकाल सकते है –
1. UPI ( Phonepe , Gpay ,Paytm ) से
2. बैंक के App से (Help Of Bank App )

आज हम इस लेख में केवल SBI बैंक के YONO App से कैसे बिना ATM Card के ATM से पैसे निकलने की प्रोसेस को समझने वाले है।

SBI YONO APP से Without ATM Card के पैसे निकले :

एसबीआई बैंक की योनो एप(YONO App) से एटीएम मशीन से पैसे कैसे निकालने का प्रोसेस निचे बताया गया है जिसको फॉलो करके आप YONO APP की मदद से एटीएम से कैश निकाल सकते है –

  • योनो एप से पैसे निकालने के लिए सबसे पहले आपको एसबीआई के योनो एप को ओपन करना होगा
  • उसके बाद लॉग-इन करने के बाद स्क्रीन पर Yono Cash का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें
  • उसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिस पर ATM ,Merchant POS, कस्टमर सर्विस प्वाइंट जैसे कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे ,उसमें से एटीएम ATM वाले ऑप्शन पर क्लिक करें
  • आपके सामने आपके अकाउंट और बैलेंस की जानकरी दिखाई देगी उसके निचे जो अमाउंट आपको निकलना है वो लिख कर next पर क्लिक करे।
  • उसके बाद आपको Create Pin के लिए लिखा हुआ आएगा उसमे 6 Digit का Pin डाल कर Next पर क्लिक करे। जैसे ही ये प्रोसेस पूरा करोगे आपके मोबाइल पर SBI बैंक का मेसेज आएगा उसमे ट्रांजेक्शन नंबर आएंगे उसे नोट कर ले।
  • उसके बाद ATM मशीन में जाके Yono QR लिखा होगा होम स्क्रीन पर ही उस पर क्लिक करे।
  • उसमे आपको ट्रांजेक्शन नंबर ,उसके बाद जो अमाउंट जो पहले लिखा था वो डाल के सबमिट पर क्लिक उसके बाद आपसे पिन मांगा जायेगा जो आपने YONO App में सेट किया था (6 Digit Pin) को डाल कर सबमिट करे
  • उसके बाद Cash Collector में से अपना कैश प्राप्त करे।

इस तरिके से आप Yono app की मदद से एटीएम से कैश राशि निकाल सकते है। इसके अलावा other बैंक के app से भी इसी तरह से कैश पैसा निकाल सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button