Cheapest Laptop 2023 : स्मार्टफोन से कम क़ीमत में ख़रीदे लैपटॉप ,मात्र 15 हजार के इस लैपटॉप में लगा सकेंगे 4G सिम कार्ड

Cheapest Laptop 2023 : अब आ गया है सबसे सस्ता लैपटॉप वो भी 4G सिम कार्ड के पोर्ट के साथ. आज से कुछ साल पहले लैपटॉप खरीदना बहुत महंगा लगता था लेकिन अब मार्केट ऐसा लैपटॉप आ गया है जो स्मार्टफोन की रेट से भी कम रेट में खरीद सकते है. यह लैपटॉप Jio Book जैसे Gadgets को भी रेस से बाहर कर देगा. उस लैपटॉप का नाम है “Prime Book ” लैपटॉप की पूरी जानकारी के लिए निचे लेख को पढ़े.
स्मार्टफोन से कम क़ीमत में ख़रीदे लैपटॉप
मार्केट में जल्द ऐसे लैपटॉप की एंट्री होने वाली है जिसकी कीमत स्मार्टफोन से भी कम कम होगी. प्राइम बुक लैपटॉप IIT के स्टूडेंट द्वारा तैयार किया है. इस लैपटॉप की Starting Prize 15 हजार से 17 हजार रूपये होगी। लैपटॉप का आकार छोटा है जिसका रखरखाव आप आसानी से कर सकते हैं. प्राइम बुक लैपटॉप में एक ओर फीचर जोड़ा गया है जो ” 4G Sim Connectivity ” का है. लोग इस लैपटॉप को खरीदने के लिए बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है.
क्या है प्राइम बुक लैपटॉप के फीचर्स
प्राइम बुक लैपटॉप एक ऐसा शानदार लैपटॉप है जो वजन में भी हल्का है. प्राइम बुक लैपटॉप की एक ओर खसियत यह भी है की इस लैपटॉप निर्माता कंपनी के फाउंडर और को-फाउंडर को शार्क टैंक इंडिया की तरफ से फंडिंग भी मिल चुकी है. मतलब आप इस लैपटॉप कंपनी को आने वाले समय में ओर ऊचाइयों पर होगी। इस लैपटॉप में आपको 4G सिम कनेक्टिविटी की सुविधा भी मिलेगी जिससे अब लैपटॉप से वाईफाई की कनेक्टिविटी की जरूरत होगी। इस लैपटॉप से आपको एक एंड्राइड आधारित इंटरफ़ेस मिलेगा जो आपको आपके स्मार्टफोन की कमी को दूर करेगा।
इस लैपटॉप में दो लाख से ज्यादा एप्स डाउनलोड और चलाए जा सकते हैं. लैपटॉप की बैटरी का बैकअप 12 घंटे तक मिलेगा साथ ही 11.6 इंच की HD Screen display और 4GB LP DDR3 + 64GB eMMC मेमोरी है, जिसे 200GB तक बढ़ाया जा सकता है। लैपटॉप में 2 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है. Users इस लैपटॉप 499 रुपये में इसे प्रीबुक कर सकते हैं.
Prime Book को हाल शार्क टैंक इंडिया सीजन -2 में पीयूष बंसल और अमन गुप्ता से 3 Equity के साथ 75लाख का Investment भी मिला है.