Latest Update

Chinese App Ban : भारत ने चीन पर की डिजिटल स्ट्राइक , 200 से ज्यादा चाइनीज़ ऐप्स बैन ,देखे

खबरें व्हाट्सप्प पर पाने के लिए,अभी जॉइन करें व्हाट्सप्प ग्रुप
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Chinese App Ban : भारत ने चीन के खिलाफ एक और बड़ा फैसला लिया है। भारत ने यह फैसला देश को डिजिटली रूप से सुरक्षित करने के उद्देश्य से लिया है जैसा कि आप सब जानते हैं कि चीन ऐसा देश है जो भारत पर हमेशा से सेंध लगाए बैठा रहता है चीन नहीं चाहता की भारत देश खुद की तुलना में बेस्ट हो इसलिए इसलिए भारत देश को कमजोर करने के लिए हमेशा कुछ ना कुछ षड्यंत्र रास्ता रहता है इसी बीच पता चला कि चीन ने फिर से ऐसे App बनाये है जो सुरक्षा की दृष्टि से सही नहीं है।

इन सब को देखते हुए भारत ने फिर से चीन से संबंधित हानिकारक ऐप्स को बैन करने का निर्णय लिया है। आज गृह मंत्रालय की ओर से बताया गया कि , इलेक्ट्रॉनिक्स और इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी मिनिस्ट्री ने इमरजेंसी और अर्जेंट आधार पर सट्टा लगाने वाले 138 ऐप और लोन देने वाले 94 ऐप को बैन और ब्लॉक करने का फैसला लिया है।

पहले 250 चीनी ऐप्स थे बैन अब 230 : Digital Strike

रिपोर्ट के अनुसार , सरकार ने लगभग 6 महीने पहले ही 288 चीनी एप्स का विश्लेषण करना शुरू कर दिया था विश्लेषण पर पता चला की यह एप्स भारतीय नागरिकों के निजी डेटा के लिए हानिकारक है इसकी पुष्टि करने के बाद आईटी अधिनियम की धारा 69 का उल्लंघन करने पर बेन करने का आदेश दिया है। इनमें से कुछ एप्स ऐसे भी है जो भारत की संप्रभुता और अखंडता के लिए सही नहीं है।
कुछ ऐसे ही कारणों को देखते हुए सरकार ने कुछ वर्ष पहले भी लगभग 250 चीनी एप्स पर प्रतिबंध लगाया था जिनमें कई एप्स दुनिया में लोकप्रिय हैं और अब फिर से कार्रवाई करते हुए सरकार ने 138 सट्टेबाजी ऐप्स और 94 लोन देने वाले ऐप को बैन करने का निर्णय लिया है।

चीनी App सुरक्षा दृष्टि से है डेंजर

चीन अपनी धौंस जमाने के लिए भारत के खिलाफ कई तरीके अपनाता रहा है लेकिन भारतीय सुरक्षा तंत्र कई जांच और विश्लेषण के आधार पर उन सब से निपटता रहता है. चीन की इसी नियत को देखते हुए सरकार ने पहले भी ऐसे ही डेंजर ऐप्स को बैन किया था और अब फिर से ऐसे ही कुछ एप्स को और बैन करने जा रही है। इन सब का कारण यह है कि चीन के जो भी एप्प भारत में यूज़ हो रहे है वो सभी एप्प भारतीय नागरिकों के लिए सुरक्षा की दृष्टि से सही नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button