कबाड़ फ़ोन से करे अब कमाई , स्मार्टफोन नहीं डंबफ़ोन ख़रीद रहे है लोग , जानिए क्या है वजह

Latest Update : कबाड़ फ़ोन से करे अब कमाई- यह जानकर आपको अजीब लग रहा होगा लेकिन यह सच है. दुनिया भर में पिछले कुछ समय से डंब फोन की डिमांड बढ़ रही है अगर आपके पास भी पुराना फीचर फोन पड़ा है तो आप भी उसे बेच करके कमाई कर सकते हैं बढ़ती डिमांड को देखते हुए पुरानी फोनों की कीमत भी अच्छी मिल रही है. लेकिन अब आपके मन में एक सवाल आ रहा होगा कि आखिरकार डंबफोन को सेल कहा करे. और ये डंब फ़ोन होता क्या है ? इन सब की जानकारी आपको इस पोस्ट के नीचे दी गई है.
क्या होता है डंबफ़ोन
डंबफोन पुराने जमाने वाला कीपैड वाला कौन होता है स्मार्ट फोन के पहले जो फोन यूज किया जाता था वह डंबफोन ही होता था जिसकी प्लास्टिक की बॉडी होती है साथ एक छोटी स्क्रीन भी होती है. उस फोन में ना तो इंटरनेट की सुविधा होती है ना ही फोटो खींचने की कुछ सुविधा होती है.
क्यों बड़ी रही है डंबफ़ोन की डिमांड
लोगों का यह मानना है कि लोग फीचर फोन से स्मार्ट फोन की तरफ शिफ्ट हो रहे हैं पर यह बात पूरी तरह से सच नहीं है एक वक्त पहले स्मार्टफोन की जरूरत ज्यादा थी पर अब लोग कुछ कारणों की वजह से वापस से पुराने कीपैड फोन की तरफ बढ़ रहे हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक स्मार्टफोन के ज्यादा उपयोग के कारण यादाश्त की कमी होना साथ में ऐसे बहुत से कारण है जिसकी वजह से लोग आज स्मार्टफोन को कम पसंद करने लगे हैं. दरअसल इसके पर इसके पीछे सिक्योरिटी रीजन को भी एक कारण बताया जा रहा है. स्मार्टफोन की बजाए डंबफोन की सस्ती कीमत होने पर धीरे-धीरे लोग पुराने कीपैड फोन पर आकर्षित हो रहे हैं. साल 2018 से 2021 के बीच पुराने फोन के साथ में 89 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. बात अगर यूके की करें 10 में से एक मोबाइल यूजर डंब फोन का इस्तेमाल करता है.
यहाँ पर बेचें पुराने फ़ोन
लोगों में दोबारा पुराने फोन को लेकर बढ़ती रूचि से इन फोन की अच्छी कीमत मिलने की उम्मीद की जा रही है अगर आपके पास में भी पुराना मोबाइल है और आप उसे बिक्री करना चाहते हैं तो Flipkart ,Recycle Device, Cashify और Gentistacash जैसे प्लेटफार्म पर भेज सकते हैं. इन वेबसाइट से इन पुराने फ़ोन की अच्छी कीमत मिल सकती है.