अब सफ़र करते समय अपनी कार से कमाए मोटा पैसा ,अब Destination भी आपका और कमाई भी आपकी

Latest Update : अगर आप अपनी कार को बिना रेंट पर दिए और बिना Ola-Uber में लगाए पैसा कमाना चाहते हो तो यह आपको एक ऐसा ही तरीका बताने वाले है जिससे आप अपनी कार से सफर के दौरान पैसा कमा सकते हो. आप यह सोच रहे होंगे की यह ऐसे कैसे संभव हो सकता है, जी हां बिलकुल यह सम्भव है अगर आपके पास एक कार है तो उस कार से अब पैसा भी कमा सकते हो वो भी बिना किसी को रेंट पर दे कर और बिना Ola- Uber में लगाए. मतलब अब Destination भी आपका और कमाई भी आपकी. अब आ गया है ऐसा App जिस से यह संभव हो सकता है. आइये जानते है उस App का क्या नाम है और इससे कैसे पैसा कमा सकते है.
इस App से कमाए सफर के दौरान मोटा पैसा
अगर आप अपनी पर्सनल कार से अकेले कहि भी सफर कर रहे हो जैसे आप दिल्ली से जयपुर या जयपुर से दिल्ली जा रहे हो. सफर के दौरान अगर आप अकेले हो आपकी 5 सीटर कार / 7 सीटर कार में सीट खाली है. इस सफ़र का खर्च कम करना चाहते हो या सफर के दौरान इनकम करना चाहते हो तो आप ब्लाब्ला Car ऐप ( BlaBla Car App) का इस्तेमाल कर सकते हो. यह एक ट्रस्ट करने वाला ऐप है. इस ऐप की मदद से आप सफर के दौरान सवारी बैठा कर पैसा कमा सकते हो जिस से आपका कार का सफ़र के खर्च में बचत होगी। आइये जानते है BlaBla Car App का इस्तेमाल कैसे कर सकते है.
नहीं देना होगा कोई कमीशन
इस ऐप को यूज़ करने के लिए आपको किसी को भी कोई कमीशन देने की जरूरत नहीं है. जैसा कि आप जानते हो ओला उबर कैब आपके हर राइड पर कमीशन लेती है पर इस ऐप की खासियत बात यह है कि इसका इस्तेमाल करने के लिए किसी भी तरह का एक्स्ट्रा चार्ज या कमीशन नहीं देना पड़ता आप इस ऐप का यूज जब लंबे सफर में जाते हो तो इस ऐप का इस्तेमाल करके इंधन भर का पैसा बचा सकते हो बल्कि अच्छा खासा मुनाफा भी कमा सकते हैं.
How To Use BalBla Car App
अगर आप इस ऐप का इस्तेमाल करना चाहते हैं और मुनाफा कमाना चाहते हैं तो नीचे कुछ स्टेप्स दिए गए हैं जिनको फॉलो करके इस ऐप का आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं-
- इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के प्ले स्टोर से ब्लाब्ला ( BlaBla Car App) का एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा
- उसके बाद पर्सनल डाटा फील करके साइन अप करना होगा पर्सनल डिटेल डाल कर अपना अकाउंट बनाने के बाद और लोगिन करने के बाद आपके सामने एक इंटरफेस नजर आएगा
- उसके बाद Offer A Ride पर क्लिक करना होगा मतलब इसके लिए आप सेम रोड पर सफर करने वाले व्यक्ति को चार्जेबल राइड कर रहे हैं
- ऑफर ए राइड पर क्लिक करने के बाद आपको अपनी करंट लोकेशन या पिकअप लोकेशन सेट करनी होगी उसके बाद आपको अपनी ड्रॉप लोकेशन सेट करनी होगी साथ में डेट और टाइम भी कलेक्ट करना होगा
- यह सब भरने के बाद आपको अपनी कार में खाली सीटों का विवरण और यात्री के लिए किराया भी सेट करना होगा
- इसके बाद यह सारी डिटेल्स आपके एप्लीकेशन पर लिस्ट हो जाएगी जिससे जो भी यात्री इस रूट पर सफर करने वाला होगा वह खुद आपसे संपर्क कर लेगा
- आप इसमें अब रिटर्न काफी ऑप्शन सेट कर सकते हो.