Find lost Mobile Phone 2023 Update : चोरी या खोये हुए मोबाइल सरकार के इस पोर्टल से तुरंत ढूंढे, सरकार ने जारी किया पोर्टल, सब देखें

Find Lost Mobile Phone 2023 : चोरी या खोये हुए मोबाइल फ़ोन को ढूंढना हुआ आसान। आज के समय में हर एक इंसान के पास मोबाइल फ़ोन है ,लोगो की मानसिकता इस कदर हो गयी है की मोबाइल के बिना 1 मिनट में रहना मुश्किल हो जाता है। अब अगर इस हालत में आपका मोबाइल खो गया हो या चोरी हो गया हो उस स्थिति में आप क्या करोगे?
अब घबराने की बात नहीं है अब उस मोबाइल को ढूंढ़ना और ब्लॉक करना आसान हो गया है, क्योकि सभी के मोबाइल कुछ Personal डाटा रहता है जो किसी दूसरे के हाथ में जाने से वो उस डेटा का गलत इस्तेमाल नहीं करे इसी कि सबसे ज्यादा चिंता रहती है। तो अब आपको ये चिंता करने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योकि भारत सरकार ने खोये हुए और चोरी हुए मोबाइल को ढूढ़ने के लिए एक पोर्टल लॉन्च किया है जिसका नाम Central Equipment Identity Register(CEIR) . आइये देखते है ये किस तरिके से आपके मोबाइल का पता लगा सकता है और कैसे ब्लॉक कर सकते है।
Find Lost Mobile Phone 2023
भारत सरकार के संचार मंत्रालय के दूरसंचार विभाग(Department Of Telecommunication) ने फ़ोन के चोरी या गुम होने पर रिपोर्ट के लिए ऑनलाइन पोर्टल ceir.gov.in शुरू किया है। इस पोर्टल के मदद से आप चोरी मोबाइल को ब्लॉक करा सकते हो और ऑनलाइन शिकायत कर सकते हो जिससे आपको मोबाइल मिलने में आसानी भी होगी और आपकी व्यक्तिगत जानकारी भी सुरक्षित रहेगी।
CEIR Portal : नकली मोबाइल फोन के बाजार पर अंकुश लगाने और मोबाइल फोन की चोरी को हतोत्साहित करने, उपभोक्ता हितों की रक्षा करने और वैध अवरोधन के लिए कानून प्रवर्तन अधिकारियों को सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से, DoT सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्ट्री (CEIR) को लागू करने का इरादा रखता है जो सभी मोबाइल ऑपरेटरों के IMEI डेटाबेस से जुड़ती है। CEIR सभी नेटवर्क ऑपरेटरों के लिए ब्लैक लिस्टेड मोबाइल उपकरणों को साझा करने के लिए एक केंद्रीय प्रणाली के रूप में कार्य करता है ताकि एक नेटवर्क में ब्लैकलिस्ट किए गए डिवाइस अन्य नेटवर्क पर काम न करें, भले ही डिवाइस में सब्सक्राइबर आइडेंटिटी मॉड्यूल (SIM) कार्ड बदल दिया गया हो।
सरकार के CEIR पोर्टल के द्वारा दी जाने वाली सेवाएं :
CEIR पोर्टल के द्वारा तीन सेवाएं निम्न प्रकार है –
- Block Stolen / Lost Mobile
- Un-Block Found Mobile
- Check Request Status
जरुरी दस्तावेज
इन सेवाओं का इस्तेमाल करने से पहले आपके पास कुछ जरुरी दस्तावेज होने चाहिए जो आपको शिकायत करते समय पोर्टल पर उपलोड और भरना होगा।
- Mobile Number
- IMEI Number
- Device brand Or Device model
- Mobile purchase invoice
- Lost information like- Lost Palace, lost Date, District, police station,
- Police complete number
- Mobile owner personal information
1. Block Stolen /Lost Mobile On CEIR Portal
चोरी या खोए हुए मोबाइल की शिकायत करने से पहले मोबाइल फोन को ब्लॉक करने के लिए आपको अपने क्षेत्र के पुलिस थाने में जाकर एफआईआर(FIR) दर्ज करानी होगी। क्योकि पोर्टल पर शिकायत के लिए आवेदन करते समय आपको शिकायत की कॉपी और कंप्लेंट नंबर अपलोड करने होंगे , CEIR पोर्टल पर शिकायत करने के लिए कीच साधारण से स्टेप्स को फॉलो करने होंगे –
- खोए हुए मोबाइल फोन को ब्लॉक करने के लिए आपको सबसे पहलेCEIR पोर्टल की अधिकारी वेबसाइट Ceir.gov.in पर जाना होगा
- वेबसाइट पर जाने के बाद होम स्क्रीन पर Block Stolen / Lost Mobile का ऑप्शन दिखाई देगा , उस पर क्लिक करें
- क्लिक करने के बाद आपके साममें एक फॉर्म ओपन होगा , उसमे मांगी गयी संबंधी जानकारी को भरकर और साथ में मांगी गई Mobile Invoice और Police शिकायत कॉपी अपलोड करें उसके बाद कैप्चा कोड भर कर मोबाइल नंबर डाल कर Get OTP पर क्लिक करें।
- OTP डालकर चेक बॉक्स में क्लिक करने के बाद सबमिट “Submit ” बटन पर क्लिक करें
- उसके बाद आपके ऑनलाइन शिकायत रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली जाएगी और आपके पास Request Id आ जाएगी।
2.Un-Block Found Mobile
आपका गुम हुआ मोबाइल अगर मिल जाता है तो उसके बाद आप अपने मोबाइल को वापिस से अनब्लॉक कर सकते हो उसके लिए नीचे कुछ सिंपल स्टेप दिया गया उनको फॉलो करके आप अपने मोबाइल को अनलॉक कर सकते हो
- उसके लिए सबसे पहले आपको सी CEIR की आधिकारिक वेबसाइट Ceir.gov.in पर जाना होगा
- उसके बाद होम स्क्रीन पर आपको Un-Block Found Mobile पर क्लिक करना होगा
- उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल गया होगा तो उसमें आपसे मांगी गयी जानकरी जैसे -रिक्वेस्ट आईडी , मोबाइल नंबर, Reason for Un-blocking की जानकारी देने के बाद मोबाइल नंबर लगाकर Get OTP पर क्लिक करें
- प्राप्त ओटीपी को डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करें उसके बाद लॉक मोबाइल लॉक हो जाएगा।
3. Check Request Status
- सबसे पहले आपको CEIR की आधिकारिक वेबसाइट Ceir.gov.in पोर्टल पर जाना होगा
- उसके बाद स्क्रीन पर आपको चेक रिक्वेस्ट स्टेटस का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें
- क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा उस पेज पर अपने रिक्वेस्ट आईडी की संख्या दर्ज करें उसके बाद सबमिट पर क्लिक करें
- सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने संबंधित सभी डिटेल आपके सामने स्क्रीन पर आ जाएगी।