Gadar 2 Movie : यहा से शुरू होगी ग़दर 2 की कहानी , नजर आएगा नया विलेन किरदार , जाने फिल्म में कौन है विलेन

Gadar 2 Movie : 21 साल बाद फिर से फिल्म गदर का सीक्वल गदर 2 ( Gadar 2 ) जल्द ही बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है फिल्म में फिर से एक बार सनी देओल और अमीषा पटेल की जबरदस्त जोड़ी बेहतरीन डायलॉग के साथ में देखने को मिलेगी. 26 जनवरी को सनी देओल ने पोस्टर के साथ ट्वीट किया, ” हिंदुस्तान जिंदाबाद है -जिंदाबाद था -जिंदाबाद रहेगा “ 2001 में रिलीज हुई गदर : एक प्रेम कथा फिल्म की कहानी सभी के दिलों में बसी हुई है. ग़दर 2 के फर्स्ट लुक पोस्टर में सनी देओल एक अलग देसी अवतार में नजर आ रहे है. अनिल शर्मा के निर्देशन में बन रही ग़दर 2 “11 अगस्त 2023 “को सिनेमाघरो में देखने को मिलेगी. आइये देखते है क्या होगी आगे की कहानी.
यहा से शुरू होगी ग़दर 2 की कहानी
गदर 2 मूवी देखने से पहले आपको “ग़दर- एक प्रेम कथा” को देखना होगा मतलब गदर का पहला पाठ देखना होगा उसके बाद ही आप आगे की कहानी को अच्छे से समझ पाओगे अगर आपने मूवी का पहला पाठ देख रखा है तो आपने देखा होगा तारा सिंह पत्नी सकीना को लाने बॉर्डर पार पाकिस्तान जाता है और उसके बाद वहां पर एक छोटी सी जंग के बाद ट्रेन के माध्यम से पाकिस्तान इंडिया में जाने की कोशिश करते हैं और फिर से पाकिस्तानी पुलिस के द्वारा उन्हें रास्ते में ही दबोच ने की कोशिश की जाती है इसी जंग में सकीना के पिता के हाथो सकीना की गोली लग जाती है गोली लगने के बाद सकीना को पाकिस्तान के हॉस्पिटल में इलाज करवाने के लिए ले जाया जाता है वहीं से शुरु होती है “गदर 2 की कहानी“
ग़दर 2 में सनी देओल के साथ होंगे ये स्टार कास्ट
अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बन रही गदर 2 फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल के अलावा गौरव चोपड़ा , उत्कर्ष शर्मा ,लव सिन्हा नजर आएंगे। उत्कर्ष शर्मा “ग़दर-एक प्रेम कथा” में जीते का रोल निभाया था लेकिन अब वह बड़े हो गए हैं. स्टार कास्ट के बाद अब सवाल आता है फिल्म के विलेन का क्योंकि 21 साल के लंबे अंतराल बाद गदर का सीक्वल बन रहा है तो इस बीच फिल्म के ऐसे कई किरदार है जो अब इस दुनिया में नहीं है सकीना अली उर्फ अमीषा पटेल के अब्बू जान अमरीश पुरी अब इस दुनिया में नहीं है उनका देहांत 12 जनवरी 2005 को ही हो गया था अब सवाल यह आता है कि गदर 2 फिल्म में अमरीश पुरी के किरदार को निभाने के लिए किस अभिनेता को चुना जाएगा। मीडिया के अनुसार गदर 2 फिल्म में मनीष वाधवा जो एक काफी पॉपुलर एक्टर है इन्होंने मिलन का निदान निभाया है अभी तक फिल्म मेकर्स ने गदर2 के स्टार कास्ट को रिवील नहीं किया है।
लेकिन अब इस मूवी को देखने के लिए लोगों के बीच और ज्यादा उत्सुकता है की आगे की कहानी कैसे आगे बढ़ेगी। लोगों के बीच सनी देओल के गदर 2 मूवी के पोस्टर को देख मूवी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.