Hardik Pandya Natasha Wedding : हार्दिक पंड्या का 2 साल का बेटा भी लेगा हिस्सा , कोर्ट मैरिज के बाद अब करेंगे देशी तरिके से शादी

Hardik Pandya Natasha Wedding : कोर्ट मैरिज के बाद अब हार्दिक पंड्या और नतासा स्टेनकोविक झीलों की नगरी उदयपुर में हिंदू रीति रिवाज में शादी करने जा रहे हैं. भारतीय टीम के कप्तान रह चुके ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या एक बार फिर शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं इससे पहले 31 मई 2020 को मुंबई में हार्दिक पांड्या और नताशा ने कोर्ट मैरिज की थी. इस शादी में खास बात यह भी है कि , हार्दिक नताशा की शादी में उनका 2 साल के बेटा भी शामिल होने जा रहा है जो आज तक कभी नहीं हुआ की एक बेटा अपने मदर फादर की शादी में हिस्सा ले. आइये जानते है Hardik Pandya Natasha Wedding की पूरी दास्ता.
हार्दिक पंड्या फिर नताशा के साथ शादी करेंगे
हिन्दू मान्यता के अनुसार , जब तक अग्नि के समक्ष साथ फेरे नहीं हो जाते तब तक शादी मान्य नहीं होती। इसी मान्य को देखते हुए हार्दिक पंड्या उनकी वाइफ नताशा से वैलेंटाइन -डे के दिन देसी अंदाज में उदयपुर शहर में साथ फेरे लेने वाले है. हालांकि दोनों ने 3 साल पहले कोविड-19 की वजह से मुंबई में कोर्ट मैरिज की थी लेकिन अब दोनों धूमधाम से शादी करेंगे। शादी के करीब 3 साल बाद वे आपने परिवार ,दोस्त और रिश्तेदारों के साथ आज वैलेंटाइन डे पर झीलों की नगरी उदयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग करने जा रहे है. सोमवार को दोनों परिवार के परिजन मुंबई से उदयपुर सिटी पहुंच गए है. शादी के फक्शन 13 फरवरी से ही शुरू हो गए है. जैसे मेहंदी , हल्दी के साथ 14 फरवरी जो प्यार का इजहार करने का सबसे ख़ास दिन माना जाता है, हिन्दू रीती रिवाज के साथ शादी करने वाले है.
हार्दिक और नताशा से जुडी खास बात
जैसा कि आप सब लोग जानते हो हार्दिक पांड्या क्रिकेट की दुनिया में एक नामी पहचान है हार्दिक पांड्या क्रिकेट जगत में ऑलराउंडर के नाम से भी जाना जाता हैं हार्दिक पांड्या भारतीय टीम के कप्तान भी रह चुके हैं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नताशा से शादी करने से पहले हार्दिक पांड्या मॉडल और अभिनेत्री को पहले भी डेट कर चुके हैं. हार्दिक कोलकाता की रहने वाली मॉडल लिसा शर्मा के साथ रोमांस को लेकर भी चर्चा में आए थे इस पर काफी नाम एक्ट्रेस का नाम हार्दिक के साथ जुड़ा था पर अब हार्दिक नताशा के हो गए है.
हार्दिक पांड्या का नाम क्रिकेट के साथ है वही नताशा का नाम बॉलीवुड के साथ जुड़ा हुआ है नताशा के गाने डीजे वाले बाबू से लोकप्रियता मिली थी वह बिग बॉस 8 और नच बलिये 9 में बतौर कटेंस्टेंट नजर आई थी इसके अलावा उन्होंने फिल्म सत्यग्राम से बॉलीवुड में एंट्री की थी.