Hera Pheri 3 : फिल्म हेरा फेरी के तीसरे पार्ट की शूटिंग शुरू ,पहली तस्वीर हो रही है वायरल ,फिर से देखे, बाबूराव का स्टाइल

Hera Pheri 3 : साल 2001 में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अक्षय कुमार , परेश रावल और सुनील शेट्टी की फिल्म हेरा फेरी का फर्स्ट पार्ट तो आपको याद ही होगा. उसके सुपरहिट होने के बाद साल 2006 में इस फिल्म का दूसरा पार्ट रिलीज किया गया था. इस फिल्म को हिंदी सिनेमा की शानदार कॉमेडी फिल्मों में से गिना जाता है. इसी बीच दर्शकों के लिए एक और बड़ी खुशखबरी देखने को मिल रही है. हाल ही में हेरा फेरी के अगले पार्ट की शूटिंग की पहली तस्वीर सबके सामने आई है. जिससे सभी दर्शक के बिच चर्चा का विषय बनी हुआ है.
Hera Pheri 3 की शूटिंग हुई शुरू
मीडिया के मुताबिक , हेरा फेरी 3 जिनके स्टार कास्ट अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी की फिल्म हेरा फेरी की तीसरे पार्ट की शूटिंग शुरू हो गई है. मंगलवार यानी 21 फरवरी को सोशल मीडिया पर शूटिंग सेट की पहली तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है इस तस्वीर में अक्षय कुमार परेश रावल सुनील शेट्टी अपने अपने किरदार में दिख रहे हैं. तस्वीर में परेश रावल बाबूराव के उसी स्टाइल में दिख रहे हैं जिस स्टाइल के लिए हेराफेरी में वह जाने जाते हैं.
फिर से दिखेंगी तीनो की जोड़ी एक साथ
जानकारी के लिए बता दे , कि एक बार फिर से आप के बीच अक्षय कुमार परेश रावल और सुनील शेट्टी की जोड़ी स्क्रीन पर दिखने वाली है. खबरों के मुताबिक, वायरल हो रही तस्वीर मुंबई के एंपायर स्टूडियो की है. तस्वीर में अक्षय कुमार अपने राजू लुक में दिखाई दे रहे हैं वहीं प्रवेश रावल का बापूराव वाला गेट अप यानि बाबूराव के स्टाइल में दिख रहे है और वही सुनील शेट्टी भी श्याम के किरदार में फिट नजर आ रहे हैं. तीनों का किरदार आज भी लोगों की आंखों के सामने है फिर से लोग तीनों किरदार को एक साथ देखने के लिए उत्सुक है.
फिर से दिखेगा बाबूराव का स्टाइल
हाउसफुल 4 के निर्देशक फरहाद सामजी हेरा फेरी 3 के निर्देशन में बन रही फिल्म की शूटिंग शुरू होने के बाद सामने आई तस्वीर को देखकर फैंस झूम उठे हैं. लोगों का कहना है कि आखिर फिल्म में हमारे बिंदास राजू भैया की एंट्री हो गई है. हेरा फेरी 3 की यह तीसरी कहानी अगले साल तक रिलीज हो सकते हैं हालांकि अभी तक कई ऑफिशियल तारीख सामने नहीं आई है पर यह फिल्म फिर से हाउसफुल होने वाली है.