LIC POLICY : बंद LIC पॉलिसी को चालू कराये बिना विलंब शुल्क के , मोके का फायदा जल्द उठाये

LIC Policy : अगर आपकी भी एलआईसी बीमा पॉलिसी किसी कारणवश मेच्योरिटी से पहले बंद हो गई है तो आप इसे फिर से शुरू कर सकते हैं. भारतीय जीवन बीमा निगम बंद हो चुकी पुरानी पॉलिसियों को फिर से चालू करने का अभियान शुरू किया है. एलआईसी भारतीय जीवन बीमा निगम बंद हो चुकी एलआईसी पॉलिसी को फिर से चालू करने के लिए 7 फरवरी से लेकर 25 मार्च तक एलआईसी पॉलिसी होल्डर निष्क्रिय हो चुकी बीमा पॉलिसी को फिर से सक्रिय करने का मौका दे रही है. यह अभियान सिर्फ उन पॉलिसी धारकों के लिए ही फायदेमंद है जिनकी पॉलिसी मेच्योरिटी डेट से पहले बंद हो चुकी है आप इस अभियान के तहत 5 साल पुरानी बिमा पॉलिसी को भी चालू कर सकते हैं लेकिन कुछ पॉलिसियों के लिए यह है लागू नहीं है.
इन पॉलिसी धारको को नहीं मिलेगा लाभ
एलआईसी बीमा कंपनी के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार टर्म इंश्योरेंस , हेल्थ इंश्योरेंस , मल्टीपल रिस्क वाली पॉलिसी जैसे हाई रिस्क प्लान को इस पॉलिसी का लाभ नहीं मिलेगा.पॉलिसी को फिर से सक्रिय करने के लिए जरूरी मेडिकल चेक-अप में कोई राहत नहीं दी जाएगी.
लेट फीस पर मिलेगी छूट
जैसा कि पहले बताये अनुसार , 7 फरवरी से लेकर 25 मार्च तक एलआईसी बीमा कंपनी बंद/लेप्स हो चुकी बीमा पॉलिसी को फिर से एक्टिव करने का मौका दे रही है. लेकिन LIC कंपनी इन बीमा पॉलिसी को फिर से सक्रिय करने पर आपको लेट फीस भी देनी पड़ेगी. स्वास्थ्य और माइक्रो बिमा प्लान दुबारा शुरू करने पर पॉलिसी धारक से किसी भी तरह का लेट फीस नहीं लिया जायेगा.
Late Fees :
- 1 लाख की प्रीमियम वाली हेल्थ इंश्योरेंस पर : 20 % छूट
- 3 लाख की प्रीमियम पॉलिसी पर : 30 % छूट
पॉलिसी चालू कराने के लिए करे ये काम
एलआईसी के इस अभियान का लाभ उठाने के लिए लैप्स पॉलिसी को फिर से शुरू करने के लिए पॉलिसी धारक अपने एजेंट से संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा पॉलिसी धारक एलआईसी की अधिकारी की वेबसाइट से रिवाइवल फॉर्म डाउनलोड कर , लेट फीस और प्रीमियम की बकाया राशि के साथ फॉर्म भरकर एलआईसी ऑफिस में जमा करा देने पर आपकी लेप्स बीमा पॉलिसी फिर से शुरू हो जाएगी. जानकारी के लिए बता दें लैप्स पॉलिसी को दोबारा शुरू करने के लिए ब्याज के साथ Accumulated प्रीमियम का भुगतान करना होगा साथ ही लेट फीस के ऊपर भी जीएसटी GST भी देना पड़ेगा.