Latest Update

LIC WhatsApp Service : LIC पॉलिसी की पूरी जानकारी अब व्हॉट्सऐप पर ,जाने कैसे करे इस्तेमाल

खबरें व्हाट्सप्प पर पाने के लिए,अभी जॉइन करें व्हाट्सप्प ग्रुप
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

LIC WhatsApp Service : जैसा की आज के समय में सब आपने आप को बदलती दुनिया के साथ अपडेट कर रहा है. आधुनिकता को बढ़ते देख आपने आप को भी टेक्नोलॉजी साथ चलने को तैयार कर रहा है.भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी (LIC) ने भी एक ऐसा ही अपडेट किया है जो आज आपके लिए जानना जरूरी है अब आप LIC की नई सर्विस से घर बैठे बीमा पॉलिसी (LIC) से जुड़ी सेवा का फायदा उठा सकते हैं. LIC के उस नई सर्विस का नाम है ” LIC WhatsApp Service“. इससे पहले यह सेवा देश के सर्वोच्य बैंक SBI WhatsApp Service ने भी यह सर्विस शुरू कर दी है.

LIC WhatsApp Service

अगर आपने भारतीय जीवन बीमा निगम कि कोई पॉलिसी इस्तेमाल की है या पॉलिसी ले रखी है तो यह एलआईसी व्हाट्सएप सर्विस आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित होने वाली है क्योंकि अब आपको आपकी पॉलिसी से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है. अब आप अपने मोबाइल के व्हाट्सएप के जरिए पॉलिसी से जुड़ी सारी जानकारी ले सकते हो इसके लिए आपको अपने मोबाइल में एलआईसी कंपनी के व्हाट्सएप से थोड़े नंबर आपके मोबाइल में होने जरूरी है. आइये जानतें कैसे अपने मोबाइल में LIC WhatsApp Service सेवा शुरू करे।

LIC WhatsApp Service कैसे शुरू करे :

एलआईसी व्हाट्सएप सर्विस शुरू करने के लिए या तो आप पहले एलआईसी की किसी पॉलिसी कोई यूज़ किया है या अभी आपकी कोई एलआईसी पॉलिसी चल रही है तब ही आप इस सर्विस का फायदा ले सकते हैं अगर आपने अभी तक कोई भी LIC पॉलिसी नहीं ली है तो पहले आपको एलआईसी कस्टमर पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा उसके बाद नीचे बताएं स्टेप्स को फॉलो करके इस सर्विस अपने मोबाइल में शुरू कर कर सकते हैं-

  • व्हाट्सएप सर्विस सेवा शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल की Contact में “8976862090″ नंबर को LIC WhatsApp Service के नाम से सेव करना होगा.
  • नंबर सेव करने के बाद में व्हाट्सएप ऐप को ओपन करके सेव किया गया नंबर पर “Hi “ लिखकर मैसेज सेंड करें।
  • मैसेज सेंड करने के बाद आपके सामने 11 विकल्प चुनने के लिए मिलेंगे.जैसे –
    1.Premium due
    2. Bonus information
    3. Policy status
    4. Loan eligibility quotation
    5. Loan repayment quotation
    6. Loan interest Due
    7. Premium paid certificate
    8. ULIP – statement of units
    9. LIC service links
    10. Opt In / Opt Out Service
    11.End Conversation
  • इनमे से जिस सर्विस की जरूरत है वो नंबर आपको चैट बॉक्स में टाइप करके सेंड बटन पर क्लिक करे।
  • उसके बाद उससे से संबंधित पूरी जानकारी आपके स्क्रीन पर होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button