Latest UpdateTech

अब आ गया सबसे सस्ता 5G फ़ोन , 8 हज़ार से भी कम कीमत , फ़ोन में होंगे जबरदस्त फ़ीचर , अभी देखे

खबरें व्हाट्सप्प पर पाने के लिए,अभी जॉइन करें व्हाट्सप्प ग्रुप
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Cheapest Mobile Phone : अगर आप भी कुछ दिन में मोबाइल फ़ोन खरीदने की सोच रहे है तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही फ़ायदे मंद होने वाली है क्योंकि आज हम ऐसे मोबाइल फ़ोन की बात करने वाले है जो कीमत में कम और फ़ीचर्स में कमाल है. ऐसे मोबाइल फ़ोन का नाम है Motorola Moto E32s. मोटोरोला ने हाल ही भारतीय बाजार में आधिकारिक तौर पर इस मोबाइल फोन को लॉन्च किया है. इस फोन की कीमत हर इंसान के बजट में होगा साथ ही कम बजट में कमाल के फीचर्स इस मोबाइल में मिलने वाले हैं
भारत में मोटोरोला मोटो E32s की कीमत महत्व ₹7730 रखी गई है और अगर आप इसी मोबाइल को अमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसे साइट पर खरीदे हो तो सिर्फ ₹7500 में इस मोबाइल को खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं इस मोबाइल में और क्या खासियत है जो आपको इस मोबाइल को खरीदने के लिए मजबूर कर देंगे

Motorola Moto E32S Features

मोटरोला के इस मोबाइल फोन में आपको ऐसे फीचर्स मिलने वाले हैं जो मार्केट में महंगे मोबाइल में मिलते हैं मोटरोला मोटो E32s में लंबे समय तक चलने वाली बैटरी क्षमता के साथ 3GB रैम और हाई रेसोलुशन कैमरा दिया जा रहा है जो इस मोबाइल को एक शानदार स्मार्टफोन बनाते हैं.

Display Or Camera : इस मोबाइल फ़ोन के सामने की बात करे तो Moto E32s का डिस्प्ले 6.5 इंच लम्बा है साथ में इस स्मार्ट फ़ोन की फ़्रंट स्क्रीन भी 270ppi पिक्सल घनत्व और 720 x 1600 px के Resolution के साथ है. Moto E32s के पिछले सिरे यानि back की अगर बात करे तो ब्रांड ने ट्रिपल कैमरा लेआउट रखा है. कैमरे की बात करे तो फ़्रंट कैमरा 8 MP f/2 कैमरा दिया गया है. जो क्रिस्टल क्लियर सेल्फी देता है. मुख्य कैमरा 16MP f/2.2 और 2MP f/2.4 के सेटअप में ऑटो फोकस ऑटो प्लेस डिजिटल जूम फेस डिटेक्शन को टच टो फोकस जैसी सुविधाएं शामिल है.

Configuration Or Battery : Moto E32s को अच्छी स्पीड के लिए मीडियाटेक हीलिया जी37 चिपसेट लोडेड का इस्तेमाल किया गया है. साथ में एक ऑक्टा-करे CPU जिसके बाद PowerVR GE8320 का GPU स्मार्टफोन के अंदर इनबिल्ड किया गया है.
Moto E32s के अंदर 5000mAh की बैटरी क्षमता है. यह Li-polymer की है बैटरी का सेटअप इस तरिके से की आप इसे रिमूव नहीं कर सकते मतलब नॉन रिमूवल बैटरी 15W चार्जिंग की सुविधा दी गयी है.

Storage Or Connectivity : Moto E32s में 32GB की इंटरनल मेमोरी जिसको 1GB तक बढ़ाया जा सकता है, दी जा रही है. Moto E32s फ़ोन में और कनेक्टिविटी फीचर्स है जैसे – मोबाइल हॉटस्पॉट , ब्लूटूथ v5.0 , WiFi और जीपीएस के साथ मोबाइल फ़ोन को इनबिल्ड किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button