mPassport Police App : अब पासपोर्ट के लिए थाने के चक्कर लगाने का झंझट खत्म ,घर बैठे होगा पुलिस वैरिफिकेशन

mPassport Police App : अगर आप भी पासपोर्ट बनवाने की सोच रहे हो या बनवा रहे हो तो यह खबर आपके लिए बहुत काम की होने वाली है. क्योकि हाल ही भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह ने एक ऐसा ऐप लॉन्च किया है जिसकी मदद से जो भी व्यक्ति पासपोर्ट बनवाना चाहता है उसे अब पासपोर्ट के लिए पुलिस वेरिफिकेशन के लिए थाने के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है अब से एक पासपोर्ट वेरीफिकेशन जांच की प्रक्रिया आसान हो जाएगी. इस ऐप की मदद से वेरिफिकेशन का काम महज 5 दिन में हो जाएगा. उस ऐप का नाम है mPassport Police App .
mPassport Police App
होम मिनिस्टर अमित शाह ने एमपासपोर्ट पुलिस एप (mPassport Police App) के बारे में ट्वीट करते हुए कहा कि पासपोर्ट के तुरंत वेरिफिकेशन के लिए अब पासपोर्ट मोबाइल एप्लीकेशन लॉन्च किया गया है जिससे पासपोर्ट बनवाने में समय की बचत होगी साथ ही पुलिस जांच में पारदर्शिता भी आएगी। सरकार द्वारा उठाया गया यह कदम स्मार्ट पुलिसिंग के लिए मोदी द्वारा स्थापित पुलिस टेक्नोलॉजी मिशन की दिशा में महत्वपूर्ण प्रयास है. यह ऐप पासपोर्ट के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति को पुलिस वेरिफिकेशन में मदद करेगा अब इस ऐप के माध्यम से आवेदक घर बैठे पुलिस वेरिफिकेशन करवा सकेगा.
अब पूरी प्रक्रिया होगी पेपर लैस और डिजिटल
केंद्र सरकार पासपोर्ट वेरिफिकेशन की पूरी प्रक्रिया को पेपर लैस और डिजिटल करने का संपूर्ण प्रयास कर रही है इसके लिए एमपासपोर्ट पुलिस एप लॉन्च करने के बाद होम मिनिस्टर अमित शाह ने दिल्ली पुलिस के कर्मियों को 350 मोबाइल टेबलेट दिए गए जिससे यह पूरी प्रक्रिया पेपर लेस और डिजिटल हो जाएगी.
अब से पासपोर्ट वैरिफिकेशन होगा सिर्फ 5 दिन में
जैसे कि आप जानते हो पासपोर्ट बनवाना एक लंबी प्रक्रिया मानी जाती है पासपोर्ट बनवाने के लिए पासपोर्ट ऑफिस से लेकर पुलिस थाने तक चक्कर लगाने के बाद पासपोर्ट बन कर आता है इस पूरी प्रक्रिया में काफी समय लग जाता है पर अब सरकार द्वारा लॉन्च किए गए ऐप की मदद से मात्र 5 दिन के अंदर पुलिस वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी की जा सकेगी जहां पहले इस प्रक्रिया में 15 से 20 दिन लग जाते थे.