Latest Update

PAN CARD UPDATE : अभी तक पैन कार्ड में ये काम नहीं किया तो होगा भारी नुकसान ,जल्द करे पैन कार्ड में ये अपडेट

खबरें व्हाट्सप्प पर पाने के लिए,अभी जॉइन करें व्हाट्सप्प ग्रुप
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

PAN CARD UPDATE : भारत के नागरिकों के लिए पैन कार्ड एक ऐसा डॉक्यूमेंट है जो देश के हर नागरिक के लिए जरूरी है. पैन कार्ड की जरूरत हर जगह पड़ती है इसलिए पैन कार्ड में कुछ ऐसे अपडेट करना जरूरी है जिससे आपका पैन कार्ड Valid माना जाए अगर आप अपने पैन कार्ड को अब तक आधार कार्ड से लिंक नहीं करवाए हैं तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होने वाली है क्योंकि अगर अभी तक ऐसा नहीं किया है तो जल्द ही आपको अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करवाना होगा नहीं तो आपका पैन कार्ड अवैध माना जाएगा.
इस लेख में आपको आधार कार्ड अपडेट से संबंधित जानकारी मिलने वाली है जैसे कि आपक पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है या नहीं ? अगर नहीं है तो पैन कार्ड को आधार लिंक आधार कार्ड से लिंक कैसे करें.

पैन कार्ड नए अपडेट : Pan-Aadhar Linking

आयकर विभाग की तरफ से जारी परामर्श के मुताबिक ” आयकर अधिनियम 1961″ के अनुसार छूट वाली श्रेणी में आने वाले लोगों को छोड़कर सभी Pan Card धारको को 31 मार्च 2023 से पहले अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करवाना अनिवार्य है। अगर आप पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं करवाते हैं तो वह पैन कार्ड 1.04.2023 से निष्क्रिय माने जाएंगे या अवैध माने जाएंगे. अभी पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करवाने के लिए हजार रुपए का प्लेंटी चार्ज देना होगा जो कि 30 जून 2022 तक ₹500 था मतलब अभी आपको 1000 रूपये पेनलटी चार्ज के साथ में अपने आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करवाना होगा.

कैसे जाने आपका पैन कार्ड-आधार कार्ड से लिंक है या नहीं

काफी लोगों के मन में यह सवाल चल रहा है की मेरा मेरे पैन कार्ड आधार कार्ड लिंक है या नहीं. पैन कार्ड का आधार कार्ड से लिंकिंग स्थिति जानने के लिए नीचे कुछ स्टेप्स फॉलो करके आप पता लगा सकते हैं कि आपका पैन कार्ड भी आधार कार्ड से लिंक है या नहीं-

  • पैन आधार लिंक के लिए सबसे पहले आपको आयकर विभाग के अधिकारी वेबसाइट Www.Incometax.Gov.In पर जाना होगा
  • वेबसाइट के होम पेज पर Quick Links का सेक्शन दिखाई देगा जिसके अंदर लिंक आधार स्टेटस (Link Aadhar Status) का विकल्प होगा उस पर क्लिक करें।
  • उसके बाद एक नए पेज में Enter The Following Details  लिखा होगा जिसके अंदर पैन कार्ड और आधार कार्ड के नंबर भरना होगा । आधार कार्ड और पैन कार्ड नंबर भरने के बाद दाएं तरफ View Link Aadhaar Status पर क्लिक करें।
  • उसके बाद रिजल्ट आपके सामने होगा अगर आधार पैन कार्ड लिंक है तो लिखा होगा Your Pan Is Already Link To Given Aadhar और अगर पैन कार्ड लिंक नहीं है तो स्क्रीन पर लिखा हुआ आ जायेगा।

ऑनलाइन पैन आधार लिंक कैसे करे

आधार पैन कार्ड लिंक करने के लिए कुछ साधारण से स्टेप्स दिए गए है जिन्हे फॉलो करके आप आसानी से आधार पैन लिंक कर सकते है –

  • आधार पैन लिंक के सबसे पहले आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट Www.Incometax.Gov.In पर जाना होगा
  • वेबसाइट के होम पेज पर  Quick Links सेक्शन में लिंक आधार Link Aadhar का विकल्प होगा उस पर क्लिक करें
  • उसके बाद आपके सामने कुछ Information होगी जिसमे Charges के बारे में लिखा होगा उसके निचे आपका पैन कार्ड और आधार नंबर डालके निचे दाई तरफ Validate पर क्लिक करे।
  • उसके बाद आपके सामने Error आएगी जिसमे ऊपर लिखा होगा Payment Details Not Found For This Pan Card. Error के अंत में दाई तरफ लिखा होगा Continue To Pay EPay Tax पर क्लिक करके मांगी गयी Details Fill करके 1000 रूपये का Pay पूरा करके वापस होम पेज आये।
  • पेमेंट होने के 4-5 दिन बाद वापस से होम पेज पर आके आधार लिंक पर क्लिक करके पैन आधार लगाके Validate पर क्लिक करने पर आपको Right के निशान के साथ आपके सामने आपके चालान की Details आ गयी होगी।
  • उसके बाद Continue पर क्लिक करे। आपके सामने फिर कुछ जानकारी मांगी जाएगी उन्हें Fill करके सबमिट पर क्लिक उसके बाद आपके सामने मोबाइल OTP का Option आया होगा उसको OTP लगा के Verify करे।
  • उसके बाद आपका पैन आधार कार्ड से लिंक हो जायेगा। आप फिर से आधार लिंक स्टेटस पर जेक चैक कर सकते है.

Pan -Aadhar Link नहीं होने पर नुकसान

  • अगर आपने 31 मार्च 2023 तक आपने आधार पैन लिंक नहीं कराया तो आपका पैन कार्ड अमान्य हो जायेगा।
  • इसके अलावा बैंक में 50,000 रूपये से ऊपर की लेनदेन नहीं कर सकते।
  • आधार पैन लिंक नहीं करने की स्थिति में आप ऑनलाइन आईटीआर फाइल ( ITR File ) नहीं भर सकते।
  • आपका टैक्स रिफंड Tax Refund रुक जायेगा।
  • सरकार द्वारा देय योजनाओ का लाभ लेने में परेशानी हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button