Pathaan Box Office Collection Day 1,2 : पठान की धमाकेदार शुरुआत बड़ी-बड़ी फिल्मों को छोड़ा पीछे

4 साल के अंतराल के पश्चात शाहरुख खान की फिल्म पठान(Pathaan) सिनेमाघरों में 25 जनवरी बुधवार को रिलीज हो गई थी. पठान फिल्म के विवादों के चलते यह फिल्म काफी सुर्खियों में रही है. फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर बायकॉट करने की मुहिम भी चल रही थी. लेकिन बायकॉट के चलते भी शाहरुख खान की मूवी पठान(Pathaan Movie) को दर्शकों ने खूब प्यार लुटाया है.
Pathaan Box Office Collection Day 1
शाहरुख खान की फिल्म पठान(Pathaan) ने सिनेमाघरों में धमाकेदार दस्तक दे दी है. जहां दर्शक भी इस मूवी को लेकर काफी उत्साहित है और शाहरुख खान को दर्शकों से काफी प्यार भी मिल रहा है. ऐसे में फिल्म ने पहले ही दिन में बॉक्स ऑफिस में धमाकेदार कमाई की है. शाहरुख खान की मूवी पठान ने बड़ी-बड़ी फिल्मों को पछाड़ दिया है. क्या आप जानना चाहते हैं कि पठान मूवी की पहले दिन की कमाई कितनी हुई होगी.
पठान फिल्म ने पहले दिन में बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन किया है. शाहरुख खान की पठान ने पहले दिन 54 करोड़ रुपये की कमाई की है. पठान मूवी ने केजीएफ चैप्टर 2 को भी पीछे छोड़ दिया है. फिल्म में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम मुख्य किरदार में नजर आ रहे है. पठान फिल्म को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है.