Jio लेके आया सबसे सस्ता प्लान , मिलेगी 11 महीने 6 दिन की वेलिडिटी , 231 रूपये में कॉल ,SMS और डेटा

Reliance Jio Cheapest Plan : जैसा कि आप जानते हो रिलायंस टेलीकॉम अपने रिचार्ज प्लान के ख़ास ऑफर अपने ग्राहकों के लिए लाते रहते हैं. रिलायंस जिओ ने अपनी ग्राहकों की जरूरत के हिसाब से अलग-अलग दिनों के रिचार्ज प्लान लाते रहते हैं अब तक आपने 23 दिन , 28 दिन ,30 दिन, 3 महीने ,365 दिन के प्लान रिलायंस जिओ टेलीकॉम के देखे होंगे. हाल ही जिओ कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए लंबी वैलिडिटी प्लान में एक 336 दिन का प्लान भी ऑफर किया है इसमें ग्राहकों को करीब 11 महीने और 6 दिन की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड वॉइस कॉल, डाटा प्लान, फ्री एसएमएस की सर्विस देगा .अगर आप भी इसी तरह के के लंबी वैलिडिटी वाला प्लान कराने की सोच रहे हैं और आप भी चाहते हो की लंबी वैलिडिटी के साथ आपके जेब खर्च मैं भी फायदा हो तो आप 336 दिन का यह प्लान करा सकते हो.
जिओ 11 महीने 6 दिन की वेलिडिटी वाला रिचार्ज प्लान
अगर आप जिओ के उन कस्टमर समय से हो जो लंबी वैलिडिटी वाले प्लान की गिनती में आते हो तो जिओ का यह प्लान आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होने वाला है. इस प्लान में ग्राहकों को 336 दिन की वैलिडिटी दी जाती है यानी यूजर्स को करीब 11 महीने और 6 दिन की वैलिडिटी मिलती है जिओ प्लान में रोजाना 1.5 जीबी इंटरनेट डाटा साथ में अनलिमिटेड कॉलिंग भी दी जाती है. इसके अलावा रोजाना 100 SMS मुफ्त में मिलते हैं. इस प्लान के साथ में और भी कई फायदे जिओ कंपनी दे रही है जिसमें जिओ टीवी, जिओ सिनेमा, जिओ सिक्योरिटी और जिओ क्लाउड समेत जिओ एप्स का सब्सक्रिप्शन भी फ्री में दिया जाता है.
2,545 रूपये में 336 दिन की वैलिडिटी
₹2545 वाले यह प्लान लंबी वैलिडिटी वाले प्लान की गिनती में आता है इस प्लान में ग्राहकों को 336 दिन की वैलिडिटी दी जाती है अगर इस प्लान को कैलकुलेट किया जाए तो यह प्लान 11 महीने के हिसाब से हर महीने का खर्च करीब ₹231 के लगभग आता है इस हिसाब से यह प्लान मैंने के प्लान की तुलना में काफी किफायती प्लान माना गया है यह प्लान रिचार्ज प्लान कराने पर आपकी पॉकेट को पहली बार हो सकता है थोड़ा महंगा साबित हो लेकिन मंथली खर्च के हिसाब से यह प्लान बहुत ही फायदेमंद है.
Important Links
Official Website | Click Here |
Home Page | Click Here |
PM Skill India Mission 2023 | Click Here |
TRAI का नया आदेश | Click Here |