Latest UpdateTech

SOLER STOVE SURYA NUTAN :अब गैस सिलेंडर की झंझट ख़त्म ,अब आ गया सोलर चूल्हा ,धूप से बनेगा खाना

खबरें व्हाट्सप्प पर पाने के लिए,अभी जॉइन करें व्हाट्सप्प ग्रुप
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SOLER STOVE SURYA NUTAN : रसोई गैस की बढ़ती कीमतों से छुटकारा , अब आ गया है सोलर चूल्हा , सौर ऊर्जा से चलने वाला चूल्हा

Soler Stove Surya Nutan : रसोई गैस की बढ़ती कीमतों से आज आम आदमी का बजट काफी हद तक प्रभावित हो रहा है। जहां पहले एक रसोई गैस का सिलेंडर ₹400 में आया करता था वही आज 1150 रुपए का मिल रहा है इस कंडीशन में देश के आम नागरिक का बजट बिगड़ रखा है। रसोई गैस की बढ़ती कीमतों से छुटकारा पाने के लिए सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने एक अनोखा सोलर स्टोव डिजाइन किया है जो सौर ऊर्जा से चलता है।

इंडियन ऑयल ने इस सौर ऊर्जा से चलने वाले चूल्हे का नाम स्टोर का नाम सूर्य नूतन रखा है इस सोलर स्टोव की खासियत बात यह है कि इसे एक जगह पर परमानेंट तरीके से लगाया जा सकता है जिस तरीके से अपने घर के किचन में गैस का स्टोव रखा जाता है उसी तरीके से इस स्टोव को भी लगाया जा सकता है।

अब आ गया सोलर चूल्हा : Surya Nutan

इंडियन ऑयल के अनुसंधान एवं विकास केंद्र फरीदाबाद द्वारा डिजाइन और विकसित किया गया सूर्य नूतन बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकता है। हाल ही केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और हरदीप सिंह पुरी ने सूर्य नूतन चूल्हे की जांच की थी सरकारी बयान में बताया गया कि इंडियन ऑयल के इस इनोवेशन की केंद्रीय मंत्री ने सराहना की है।

सोलर स्टोव कैसे काम करता है :

सोलर स्टोर का मशीन यंत्र बहुत ही साधारण है यह स्टॉप दो इकाइयों से मिलकर बना हुआ है एक स्टाफ है जिसे आप रसोई गैस की जगह किचन में लगा सकते हैं और दूसरी कई जो धुप में रखी जाती है जिसके माध्यम से सोलर ऊर्जा प्राप्त होती है इसकी खासियत एक और है कि यह चार्ज होते समय भी इस्तेमाल किया जा सकता है और चार्ज होने के बाद भी। यह स्टॉप हाइब्रिड मोड में काम करता है मतलब यह है कि इस सोलर स्टोव में सौर ऊर्जा के अलावा आप बिजली के अन्य स्रोतों का भी इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं। इस सोलर स्टोर की के तीन अलग-अलग मॉडल उपलब्ध है जिसमें से सोलर स्टोर का प्रीमियम मॉडल एक परिवार के चार लोगों के सदस्य का खाना आराम इस स्टोर की मदद से बना सकते हैं।

Soler Stove Prize

अगर आप सोलर स्टोव सूर्य नूतन को अपने किचन में लगाना चाहते हैं तो बहुत ही कम कीमत लगाकर इसे खरीद सकते हैं। जो आपको एक बार पैसा लगाने पर हमेशा के लिए फायदेमंद होगा क्योंकि इसके इस्तेमाल करने पर किसी भीकिसी प्रकार का कोई अन्य पैसा नहीं लग रहा। एक स्टोर की कीमत ₹12000 से शुरू होकर ₹23000 तक यह स्टोव उपलब्ध है कंपनी ने सूर्य नूतन को मार्केट में उतार दिया है तो अब आप इसे घर लाकर गैस की बढ़ती कीमतों से छुटकारा पा सकते हैं।

हालांकि, इंडियन ऑयल का कहना है कि आने वाले समय इसकी कीमतों में काफी कमी आने की उम्मीद है. सूर्य नूतन एक मॉड्यूलर सिस्टम है. इसे जरूरत के हिसाब से ही डिजाइन किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button