TechLatest Update

UPI International Active : फ़ोन-पे से विदेश में पेमेंट करना हुआ आसान ,भारत में पहला ऐप बना

खबरें व्हाट्सप्प पर पाने के लिए,अभी जॉइन करें व्हाट्सप्प ग्रुप
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

UPI International Active : भारत में फोन पर के द्वारा एक ऐसी सुविधा की शुरुआत की गई है जिसके जरिए अब विदेश में यूपीआई के माध्यम से पेमेंट कर सकेंगे अब तक UPI के माध्यम से विदेश में या इंटरनेशनल पेमेंट की सुविधा देने वाला सबसे पहला ऐप” Phonepe” है. फिलहाल इस फीचर में सभी देशों को शामिल नहीं किया गया है इस सुविधा का लाभ लेने के लिए पहले आपको फोन-पे ऐप में यूपीआई इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन को एक्टिव करना होगा .UPI International Payment एक्टिवेशन के लिए इस लेख को पढ़े.

UPI International Active

यूपीआई इंटरनेशनल की सुविधा के अनुसार , फोन-पे से विदेश यात्रा करने वाले भारतीय यूपीई का इस्तेमाल करके फॉरेन मर्चेंट का भुगतान कर सकते हैं. अब फोनपे से इंटरनेशनल भुगतान करना उतना ही आसान है जितना नॉर्मल पेमेंट को करना है. यह सुविधा उन लोगों के लिए ज्यादा फायदेमंद होने वाली है जो ज्यादा विदेश यात्रा करते हैं तो उससे पहले उनको करेंसी को बदलवा ना होता है जो कि अब यूपीआई इंटरनेशनल की सुविधा से यूपीए मर्चेंट पर पेमेंट कर सकते हो. फोन पर इस प्रकार की सुविधा देने वाला देश का पहला फिनटेक प्लेटफार्म होगा. फोन पर के तथ्यों के अनुसार ,अब फोन पर यूजर अपने भारतीय बैंक से विदेशी मुद्रा में भुगतान कर सकेंगे यह ठीक वैसे ही है जिस तरीके से अंतरराष्ट्रीय डेबिट कार्ड के साथ करते हैं.

इन देशो में कर सकेंगे UPI International Payment

वैसे अभी यूपीआई इंटरनेशनल पेमेंट की सुविधा सभी देशों के लिए शुरू नहीं की गई है फिलहाल इस फीचर में नीचे दिए गए देशों को शामिल किया गया है-

  • UAE
  • सिंगापुर
  • मॉरीशस
  • नेपाल
  • भूटान

UPI मार्केट में PhonePe की हिस्सेदारी ओर बढ़ेगी

कंपनी के Co-Founder और चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर राहुल चारी के कहे अनुसार, पिछले 6 साल में पूरे भारत देश में फोन-पे ने यूपीई पेमेंट रेवुलेशन एक्सपीरियंस किया है यूपीआई इंटरनेशनल बाकी दुनिया को भी UPI का अनुभव देने की दिशा में पहला कदम होगा चारी के अनुसार, यूपीई मार्केट में फोन-पे कि अब तक 49% हिस्सेदारी है लेकिन अब यूपीआई इंटरनेशनल फीचर लॉन्च के बाद यह हिस्सेदारी ओर बढ़ जाएगी यूपीआई मार्केट में फोन पर सबसे ऊपर है इसकी भारत में कुल UPI लेनदेन में 49% हिस्सेदारी है.

How to Activate UPI International Payments with PhonePe

2016 के बाद जैसे ही यूपीई की लॉन्चिंग की गई डिजिटल पेमेंट की दुनिया में एक क्रांति आ गई थी उसके बाद यूपीई के माध्यम से सीधे बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर कर सकते है लेकिन अब बहुत जल्द अब फोन-पे के माध्यम से बॉर्डर क्रॉस पेमेंट भी करना आसान हो जाएगा. फोन पर मे यूपीई इंटरनेशनल एक्टिवेशन का प्रोसेस जल्द ही आपके सामने होगा। नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया(NPCI) के द्वारा जो यूपीआई को ऑपरेट करती है, के द्वारा से जल्द ही इसकी पूरी जानकारी मिल जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button